अज्ञानी से ज्ञान
🇲🇰 प्रेरणादायी कहानियाँ 🇲🇰
*अज्ञानी से ज्ञान **
~~~~~~~~~~~~~~~~~
👉🏼हकीम लुकमान की ख्याति दूर - दूर तक थी l वे अपनी दवाओं के साथ - साथ अच्छी नसीहतों के लिए भी लोकप्रिय थे l
👉🏼वे जितने कुशल हकीम थे, उतने ही नेकदिल इंसान भी l यहीं कारण था कि लोग उनके पास मात्र अपनी शारीरिक बीमारियों का इलाज करने ही नही , बल्कि मन की उलझनों व बौद्धिक जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त करने भी आतें थे l
एक दिन एक व्याक्ति लुकमान के पास आया और प्रश्न किया __, हकीम साहब, मैं जानना चाह्ता हूँ कि आपने इतनी शिष्टता और सभ्यता कहाँ से सिखी .....??
हकीम लुकमान ने उत्तर दिया __"अशिष्ट और असभ्य लोगों से l" उस व्याक्ति ने सकपकाकर पूछा , यह कैसे सम्भव हैं ...??
भला अशिष्ट व असभ्य लोग किसी को क्या सिखा सकते हैं ..?
👉🏼तब लुकमान साहब बोलें __" तुम गलत कह रहे हो l जरा सोचकर देखो l
मुझे अशिष्ट लोगों की जो बात बुरी लगीं , उन्हे मैेने तत्काल त्याग दिया l उनके जिस व्यवहार ने मुझे कष्ट पहुचाया , उसे मैने भी करना छोड़ दिया l
मैनें यह सोचा कि जो बात मुझे अप्रिय लगी, वह औरों को भी अप्रिय लगेगी l
इस प्रकार मैंने अशिष्ट लोगों से शिष्टता सीखीं हैं l
एक बात जीवन में गांठ बांध लो, "* तुम ज्ञानी से अधिक अज्ञानी से सीख सकतें हो* l"
बशर्ते कि तुम्हें सीखने का तरिका मालूम हो l ज्ञानीं तुम्हें वह सिखायेंगा जो होना चाहिए , जबकि अज्ञानी यह बतायेंगा कि क्या नहीं होना चाहिए l
👉🏼👤वह व्याक्ति उनकी बातों का मर्म समझ गया और उसने उस बात को एक *सबक** मानकर ग्रहण कर लिया l
📚 प्रेरणादायक कहानियाँ ग्रुप👇🏻 📚 Nayisoch2020.blogspot.com
~~~~~~~~~~~~~~~~~
बीके *सुखदेव*👇🏻
9⃣8⃣9⃣3⃣2⃣3⃣6⃣4⃣2⃣3⃣
Comments
Post a Comment