देह का अभिमान



😴 😴 👉🏻 *Night Story* 👈🏻 😴 😴
 WhatsApp 📞 👇 *+919893236423*
🇲🇰 प्रेरणादायी कहानियाँ 🇲🇰

                💪 *देह का अभिमान* 💪

एक संत ने देखा कि उनका एक शिष्य जिसे अपने कसरती शरीर पर कुछ गर्व हो गया है।

एक दिन प्रातः कालीन सैर के दौरान संत एवं उनके शिष्यों ने देखा कि समुद्र तट पर कुछ केंकड़े घूम रहे हैं जो आकार में बहुत छोटे थे। संत ने अपने बलिष्ठ व कसरती शरीर वाले शिष्य से कहा "क्या तुम इनमें से एक केंकड़ा पकड़ सकते हो ?

*"अवश्य गुरुदेव ! अभी पकड़ कर लाता हूँ।"*

वह शिष्य कैकडे को पकड़ने हेतु आगे बढ़ा किन्तु जैसे ही वह केंकड़े के निकट पहुंचा केंकड़ा बहुत तेजी से भागा और दूसरी दिशा में चला गया, शिष्य उसके पीछे पीछे, दाएं फिर बाएं दौड़ता रहा। उसे इसी तरह खूब छकाने के पश्चात केंकड़ा समुद्र की अथाह गहराई में चला गया, दूर से संत एवं उनके अन्य शिष्य यह सब दृश्य देख रहे थे अतः वह शिष्य बहुत लज्जित हुआ और सिर झुकाकर उनके निकट आया।

संत ने कहा - "इतना बलिष्ठ शरीर एक तुच्छ केंकड़े से पराजित हो गया।"

शिष्य कुछ नहीं बोला। वह समझ गया कि संत ने उसे एक छोटा सा केंकड़ा पकड़ने हेतु क्यों कहा।

*संत ने अपने सभी शिष्यों को संबोधित करते हुए कहा -* "जानते हो वह तुच्छ केंकड़ा इस बलिष्ठ मनुष्य को किस प्रकार हराने में सक्षम हो सका ?

उस केंकड़े ने जब देखा कि अब वह थक गया है और किसी भी समय पकड़ा जा सकता है तब उसने इस विशाल समुद्र की शरण ले ली अब उसे यह बलिष्ठ व्यक्ति किसी भी प्रकार से पकड नहीं सकता।

*इस केकड़े से शिक्षा लो कि जिस प्रकार उसने इस विशाल समुद्र की शरण लेकर स्वयं को सुरक्षित कर लिया ठीक उसी प्रकार तुम भी अति विशाल व महान भगवान की शरण लेकर निश्विन्त हो जाओ।*

प्रेरणादायी कहानिय👇🏻 Nayisoch2020.blogspot.com

😴😴😴 *GOOD NIGHT* 😴😴😴

Comments

Popular Posts