'काला' गुब्बारा उपर जायेगा




WhatsApp 📞 👇 *+919893236423*
🇲🇰 प्रेरणादायी कहानियाँ 🇲🇰

*'काला'* गुब्बारा उपर जायेगा ..!
~~~~~~~~~~~~~~~~~

👉👤 एक आदमी  गुब्बारे बेचकर जीवन - यापन करता था .
वह गाउँ के आस - पास लगने वालीं  हाटों में जाता और गुब्बारे बेचता .
बच्चों को लुभाने के लिए वह तरह - तरह के गुब्बारे रखता, लाल, पीले, हरे, नीले.......और जब कभी उसे लगता कि बिक्री कम हो रहीं हैं तो वह झट से एक गुब्बारे हवा में छोड़ देता ' जिसे उड़़ता देख्कर  बच्चे खुश हो जाते और गुब्बारे खरीदने लिए पहुँच  जाते .
     
      इसी तरह एक दिन वह हाटमें गुब्बारे बेच रहा था और बिक्री बढ़ाने के लिए बीच- बीच में गुब्बारे को उड़ा रहा था .

   👉पास में खड़ा एक बच्‍चा  ये सब बड़ी जिज्ञासा के साथ देख रहा. इस बार जैसे ही गुब्बारे वाले ने एक 'सफेद' गुब्बारा उड़ाया , वह तुरंत उसके पास पहुचा और मासूमियत से बोला___"अगर आप ये  'काला'  वाला गुब्बारा छोड़ेगें ....... !  तो क्या वो भी उपर  जायेगा ......??

   👉 गुब्बारे वाले ने थोड़े अचरज के साथ उसे देखा और बोला, 'हाँ बेटा !  बिल्कुल जायेगा .
   👉🎈गुब्बारे का ऊपर जाना इस बात पर निर्भर नहीं करता हैं कि वो किस रंग का हैं बल्कि इसपर निर्भर करता हैं कि उसके अंदर क्या हैं .

    *दोस्तों ** ! गुब्बारे वाले की यह बात हम इंसानों पर भी लागू होती हैं . ठीक इसी तरह कि कोई अपनी जि़न्दगी में कौन सी ऊँचाई प्राप्त करेगा , ये उसके बाहरी रंग - रूप पर निर्भर नहीं करता हैं . बल्कि ये इस बात पर निर्भर करता हैं कि उसके अंदर  कौन से गुण- अवगुण हैं .
अर्थात हमारे  आंतरिक गुण और योग्यता ही हमारी प्रगति के मकाम तय करतें हैं .


*प्रेरणादायक कहानियाँ ग्रुप*👇🏻 Nayisoch2020.blogspot.com

Comments

Post a Comment

Popular Posts