सच्चा धर्म*

📚 प्रेरणादायक कहानी 📚
                 ग्रुप
WhatsApp 📞 👇 *+919893236423*

*सच्चा धर्म*

👉🏼 एक साधु अपने शिष्यों के साथ एक मेले में जा रहे थे . एक स्थान पर बैठे हुए कुछ बाबा माला 📿फेर रहे थे,  परन्तु वे बार- बार सामने बिछी चादर पर देख लेते कि लोगों ने कितने पैसे दान में दिए हैं .
उन्हे देख्कर साधु हँस पड़े . आगे एक तपस्वी शीर्षासन लगाए खड़े थे, उन्हे देखकर साधु फिर हँस पड़े और आगे एक पंडित भागवत पाठ कर रहे थे, उनके आगे चेलों की जमात बैठी थी .
उन्हे देख्कर  साधु फिर खिल- खिलाकर हँसे .
👉🏼 उससे आगे एक कैंप में एक डाक्टर रोगी की सच्ची धर्मपरिचर्या में लगा था . उसकी सेवा कर रहा था .
यह देख्कर साधु की आखों  में आँसू आ गये . आश्रय लौटने पर एक शिष्य ने पहले तीन स्थान पर हँसने और चौथे स्थान पर रोने का कारण पूछा ....... तो उन्होंने उत्तर दिया --- " बेटा ! आज माला, आसन, प्राणायाम और कथा भागवत को ही धर्म समझकर अधिकंश लोग ढोंग कर रहे हैं .
यह देख्कर हँसी आ गई, जबकि भगवान का काम करने वाला एक ही डाक्टर दिखा, यह देख्कर दु:ख हुआ कि लोग धर्म के वास्तविक अर्थ को न जाने कब समझेंगे....??  सच्चा धर्म संसार की *सेवा* और उसे सुधारना हैं, जप- तप नहीं |"

*धर्म प्रदर्शन की नहीं, साधना की कला हैं* l"

प्रेरणादायी कहानिय👇🏻 Nayisoch2020.blogspot.com

📞+919893236423

Comments

Popular Posts