शक

WhatsApp 📞 👇 *+919893236423*
🇲🇰प्रेरणादायी कहानियाँ🇲🇰

आंतरिक बल 494

-  सर्व  प्राप्तियां  -32

-शक

-आज तक यह माना  गया  है कि  शक बहुत बडी बीमारी हैं जिसका किसी  के भी पास  इलाज असम्भव हैं ?

- शक बीमारी नहीं हैं यह  एक  महसूसता   हैं जो अन्दर से आती हैं ।

-जब हमें शक हो जाता  है क़ि  घर का कोई सदस्य किसी विपरीत लिंग में ज्यादा  दिलचस्पी ले रहा  है तो   हम  उस पर निगरानी रखनी शुरू कर देते है  और उसका बाहर आना जाना बंद कर देते है । 

-जब कोई घर से बाहर  का  व्यक्ति बार  बार  बिना किसी कारण  के हमारे  घर आने लगता  है तो हमें शक होने  लगता  है ।

-शक के कारण  ही लोग एक दूसरे पर तेजाब डाल  देते है । गोली मार  देते हैं  । 

- कई  व्यक्ति इस बात पर लोगो से लड़ पड़ते है क्योकि उन्हे लगता है कि  वो लोग उसके बारे मे गलत बोल रहे है और उनके खिलाफ साजिश रच रहे है लेकिन हकीकत मे ऐसा कुछ नहीं होता  ।

- शक उस  विश्वास से  बनी हुई सोच या विचार को कहते हैं जिसको मानने की  कोई वजह नहीं होती है और व्यक्ति  फिर भी उस सोच या विचार को पक्के विश्वास के साथ मानकर चलता हैं।

- व्यक्ति  शक के  खयाल के अलावा  कुछ ओर मानने के लिए तैयार ही नहीं होता। उसे  लगता है कि  जो वह  सोच रहा  है या फिर कर रहा  है वह सब सही है और बाकी सब गलत हैं  ।

- व्यक्ति  को लगता है  कि उसका  जीवन साथी किसी और से प्यार  करता है करती है ।

-शक करना एक बहुत गंदी आदत है। शक जैसी  बुरी आदत से पूरी दुनिया परेशान है। शक करना एक ऐसी आदत है जिस से अच्छे संबंध भी  टूट जाते है।

अगर हमें एक बार यह बुरी आदत लग गई तो हम किसी पर भी बिना वजह शक करने लगते हैं ।

-शक करने का सबसे बड़ा कारण यह होता है कि आपको रोजाना कोई काम नहीं है। क्योंकि खाली दिमाग शेतान का घर होता है और उसके दिमाग में ऐसे नेगेटिव विचार आने लगते हैं।

 -अगर कोई भरोसा  तोड़ दे तो उस पर शक रहने लगता  है ।

-उसने भरोसा नहीं तोड़ा है फिर भी आप उस पर शक कर रहे हो तो उस व्यक्ति से संवाद साधिये। उसे सच बताइए और उससे भी सच जानिए। ऐसा करने से आपकी शक करने की आदत छूट सकती है ।

-अगर आप बिना वजह उस पर शक कर रहे हो तो यह गंदी आदत है उस व्यक्ति की अच्छाईयां  गिने। इससे आपका शक दूर होने में मदद होगी।

-अगर आपको बिना वजह किसी पर भी शक करने की आदत है तो  यह आप के मन की कमजोरी को दर्शाता   है । अपने  नेगेटिव विचार हटाने के लिए रोजाना मेडिटेशन  करें ।

-जिस व्यक्ति ने स्वयं जिंदगी में एक बार  भी गलती की है और उसका  किसी को पता  नहीं चला तो वह सब पर शक करता  रहेगा  की सभी ऐसे ही होते है ।

-आज कल  साधारण  और  विशिष्ट आत्माओं के दरिंदगी के समाचार  आते रहते है जिस से व्यक्ति सोचने लगता  है कि  सारा  संसार ही ऐसा है ।  आम आदमी का भरोसा टूटा है ।

-मनुष्य ने जन्म जन्मांतर  शादी  के बाद  अपवित्रता का जीवन जिया  है ।  यह संस्कार बहुत  गहरा हो गया  है ।  इसलिये हरेक व्यक्ति इस रोग से पीड़ित है ।

-हमारे  बच्चे जब घर से बाहर  जाते  है तो अंजाने में शक करने लगते है कि  कहीं  ये भटक ना जाये  ।  घर में भी अपने बच्चों वा  दूसरे सदस्यों  के प्रति सोचते रहते है कि  वह कहीं भटक ना  जाये ।

-शक के संकल्पों से ऐसी खुशबू निकलती है जो सूक्ष्म में उन व्यक्तियों को अपवित्रता की तरफ आकर्षित करती है या अपवित्रता के कार्य  करने के लिये प्रेरित करती है ।

-अपने बच्चों बा अन्य  व्यक्तियों के प्रति सिर्फ यही सोचा  करो आप श्रेष्ट हो,  आप चरित्रवान  हो,  हमें आप पर गर्व है ।  आप सीधे आते हो सीधे जाते  है ।  ऐसा  सोचने से आप के मन से जो तरंगें निकल रही  है वह बहुत  शक्तिशाली होती है और उस व्यक्ति को बल मिलता  है ।  अगर वह गलत राह  पर चल रहा  होगा तब भी बदल जायेगा  ।

-जिन के प्रति शक है उन लोगों को मुख से समझाना  छोड़ दो ।  उन्हें सिर्फ  मन से समझाओ ।  टोका टाकी की आदत  छोड़ दो । बस मन में उनके प्रति अच्छा  सोचते रहो ।  धीरे धीरे वह आप की सोच अनुसार चलने लगेंगे ।

प्रेरणादायी कहानिय👇🏻 Nayisoch2020.blogspot.com

Comments

Post a Comment

Popular Posts