बिंदु रूप की साधना -
WhatsApp 📞 👇 *+919893236423*
🇲🇰प्रेरणादायी कहानियाँ🇲🇰
-बिंदु रूप की साधना - 15
-हमारा दिमाग एक अद्वभुत कंप्यूटर हैं ।
-जितने सकारत्मक शब्द है इन से पॉज़िटिव बल बनता है और नकारत्मक शब्दो से नकारत्मक बल बनता है । हर शब्द के बल को एक शून्य मान लेते हैं ।
-गणित में 1(एक ) से पहले जितने शून्य लगाते हैं उतना 1 का मूल्य कम होता जाता है ।
-आप जितने नकारात्मक शब्द मन में बोलते हैं उतने शून्य 1 (एक ) के आगे लगते जाते है अर्थात उतना ही मानसिक बल कम होता जाता हैं ।
-अगर आप सोचते है मैं रोगी हूं तो आप की वैल्यू माइनस .01 हो गई ।
-अगर आप सोचते है मैं रोगी हूं और यह ठीक होना मुश्किल है तो आप की शक्ति एक शून्य और कम हो गई अर्थात आप की वैलयू .001 हो गई ।
-आप जितने नकरात्मक शब्द सोचेंगे आप की मानसिक शक्ति .01 , .001 , .0001, .00001, .000001 ...... होती जायेगी ।
-परिस्थितियां चाहे कितनी नकारत्मक हो हमे संकल्प सकारात्मक रखने है । अगर आप ऐसा नहीं करेगे तो आप की ऊर्जा क्षीण होती रहेगी जिस से आप शारीरिक और मानसिक रोगी बन जाएंगे ।
- अपने आपको कुछ मत समझिए बस जो कुछ है, आप जो भी हैं बस भगवान की कृपा से है।
- जीवन, परिवार, संपत्ति, संबंध, यश, मान, बड़ाई और अन्य उपलब्धियों पर आदमी इन सभी का महत्व अपने आपको देता है।
- मैंने और मैं, मैंने यह किया वह किया, मैं यह हूं, मैं वह हूं। यह दम्भ अभिमान किसलिए। उसकी मर्जी के बिना कुछ नहीं हो सकता। ये विचार आप का मानसिक बल घटा रहें है । एक के आगे शून्य बढ़ रहें हैं ।
-आप अपने मन में हर परिस्थिति में अच्छे शून्य बनाइए हर शून्य का बल आपके साथ जुड़ता जायगा ।
-भूत काल या भविष्य में नहीं, वर्तमान पल को जिएं अपने आपको कुछ न समझकर भगवान को बिंदु रूप में देखो आप सब कुछ पा लेंगे।
-यदि हर जगह, हर समय हम अपने को शून्य मानें और उसे ही (ईश्वर को) सब कुछ मानें, जानें तो सब ठीक हो जाएगा। ठीक चलता रहेगा। एक के पीछे शून्य की संख्याएं जुड़ती रहेंगी।
-हम बोलते रहते हैं, दुनिया बुरी हैं, कोई किसी का नहीं, सब चोर हैं, बेईमान हैँ, ठग हैँ, सब स्वार्थी हैँ ये सब संकल्प आप में माइनस में शून्य लगा रहें ।
-अपने बारे बुरे कॉमेंट्स अपने परिवार के बारे बुरे कॉमेंट्स ये आप में नकारत्मक बल बढ़ा रहें हैं । यही कारण हैं आज प्रत्येक व्यक्ति बीमार है ।
-कितनी भी बुरी परिस्थिति हो उस समय सोचो इस में भी कल्याण है तो आप में प्लस शून्य बनने लगेगें ।
प्रेरणादायी कहानिय👇🏻 Nayisoch2020.blogspot.com
Comments
Post a Comment