राजाराम सिंह बहुत ही गुणवान था

WhatsApp 📞 👇 *+919893236423*
🇲🇰प्रेरणादायी कहानियाँ🇲🇰
*प्रेरक कहानी*


राजाराम सिंह बहुत ही गुणवान था, उसकी प्रजा की जुबान पर उसका नाम था । पड़ोसी राजा श्याम सिंह भी नाम, मान चाहता था पर उसमें ऐसे गुण न थे । ईर्ष्या वश उसने राजा राम सिंह पर चढ़ाई कर दी । दयालु राजा ने प्रजा को हिंसा की आग में झोंकने के बजाय, रात को चुपचाप महल छोड़कर जंगल की एक गुफा में छुप गया और श्यामसिंह ने राजधानी पर अधिकार कर लिया । गद्दी पर बैठ कर उसमें राजाराम सिंह को जिंदा पकड़ कर लाने वाले के लिए एक लाख का इनाम घोषित कर दिया । 

दो गरीब लकड़हारे के आपसी वार्तालाप के द्वारा जब दयालु राजा ने घोषणा की बात सुनी तो उनके आगे अपने को समर्पित कर दिया और कहा, मुझे दरबार में ले चलो, तुम्हारी गरीबी दूर हो जाएगी । वह ना नुकुर करने लगे तो चार राहगीरों ने सारा मामला समझ लिया । इनाम पाने के लोभ में वे राजा को दरबार में ले आए और राजा श्यामसिंह के सामने मैंने पकड़ा, मैंने पकड़ा चिल्लाने लगे । परंतु लकड़हारो ने आदि से अंत तक की सारी कहानी राजा को सच-सच सुना दी । 

श्यामसिंह ने चारों राहगीरों को सजा देकर दरबार से बाहर निकाल दिया और गद्दी से उतरकर राजा रामसिंह को छाती से लगा लिया फिर बोले जैसा सुना था वैसे ही आप निकले । परोपकार के लिए अपनी जान भी खतरे में डाल दी मैं सात जन्म भी आपकी चरणरज की समानता नहीं कर सकता । अपना राज्य कीजिए और महल लीजिए और खजाना संभालिए । आप नामवरी के योग्य हैं ।

प्रेरणादायी कहानिय👇🏻 Nayisoch2020.blogspot.com

Comments

Popular Posts