सुखमय जीवन

WhatsApp 📞 👇 *+919893236423* 🇲🇰प्रेरणादायी कहानियाँ🇲🇰
*सुखमय जीवन* 👇🏼

जब दो व्यक्ति आपस में मिलकर रहते हैं , उनमें आपस में कोई संबंध होता है , तो यह सर्वविदित बात है कि कभी भी दो व्यक्तियों के विचार 100% एक समान नहीं होते । फिर भी साथ में मिलकर रहना तो पड़ता ही है। उदाहरण के लिए पति और पत्नी।  उनके जो जो विचार आपस में नहीं मिलते , वहां वहां टकराव होता है,  लड़ाई झगड़ा होता है, और जीवन नरक बन जाता है, अर्थात दुखमय हो जाता है।
 यदि आप थोड़ी सी बुद्धिमत्ता करें , तो इस नरक जीवन को स्वर्ग जीवन बनाया जा सकता है , सुखमय जीवन बनाया जा सकता है । उसका उपाय इस प्रकार से है---
 पति पत्नी के जो जो विचार आपस में एक समान हों, वे दोनों उन विचारों को अपने सामने रखें और विचारों की समानता के कारण आपस में प्रेम आनंद उत्साह तथा प्रसन्नता से जिएँ।
 और जहां जहां विचारों में टकराव हो, वहां दूसरे व्यक्ति को छूट देवें। अर्थात वहाँ उसे सहन करें।
क्योंकि हर व्यक्ति अपनी स्वतंत्रता से जीने का अधिकारी है । इसलिए उस के व्यक्तिगत विचारों को भी हमें सहन करना चाहिए। इस दृष्टि से नहीं, कि आप उस के समर्थक हैं। बल्कि इस दृष्टि से, कि हर व्यक्ति अपनी इच्छा से जीने को स्वतंत्र है।
ऐसे ही आप भी अपनी इच्छा से जी सकते हैं । तो दूसरा व्यक्ति भी आपके व्यक्तिगत विचारों को  सहन करे। क्योंकि आप भी अपनी इच्छा से जीने को स्वतंत्र हैं ।
तो वहां वहां झगड़ा ना करें और एक दूसरे के विपरीत विचारों को सहन करें । यदि आप इतना कर लेंगे, तो आप का जीवन स्वर्ग अर्थात सुखमय बन जाएगा। -
प्रेरणादायी कहानिय👇🏻 Nayisoch2020.blogspot.com
 *स्वामी विवेकानंद परिव्राजक*।।

Comments

Popular Posts