कंठी माला क्यों


WhatsApp 📞 👇 *+919893236423* 🇲🇰 प्रेरणादायी कहानियाँ 🇲🇰 हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे कंठी माला क्यों ? < ISKCON में भक्त गले में तुलसी की कंठी माला क्यों पहनते है ? क्या शास्त्रों में कही कंठी माला पहनने के लिए वर्णन है? क्या केवल दीक्षित भक्त ही कंठी माला पहन सकते है या कोई भी कंठी माला पहन सकता है ? शास्त्रों में कई जगह आप पढ़ सकते है की जो लोग अध्यात्मिक उन्नति करना चाहते है उन्हें कंठी माला पहननी चाहिए l पद्म पुराण में कहा गया है – जो लोग तुलसी की कंठी माला पहनते है और अपने शारीर पर १२ स्थानों पर चन्दन का तिलक करते है वे भगवान विष्णु (कृष्ण) के उपासक होते है और वैष्णव कहलाते है l उनकी उपस्थिति से सारा ब्रम्हांड शुध्ह होता है और अपनी उपस्थिति से ऐसे भक्त किसी भी स्थान को वैकुण्ठ की तरह शुभ बना सकते है l “ स्कन्द पुराण में भी कहा गया है – “ जो लोग गोपी चन्दन से अपने ललाट और शरीर को भूषित करते है और गले में कंठी तुलसी माला धारण करते है उन्हें यमराज के दूत छु भी नहीं पाते l” श्रीमद भागवतम में अजामिल के प्रसंग में अपने पढ़ा ही होगा की यमराज अपने दूतो से कहते है की – “मेरे दूतो तुम मेरे पुत्रो के सामान हो और मै तुम्हे यह समझl देना चाहता हु की तुम लोग कभी किसी वैष्णव को लेने पृथ्वी लोक मत जानाl वे भगवान के भक्त है और म्रत्यु के उपरांत उन पर हमारा कोई हक़ नहीं बनता l “ कंठी माला सभी धारण नहीं कर सकते केवेल वे भक्त जो चार नियमो का पालन करते है वे ही कंठी माला धारण कर सकते है l चार नियम है – १) मांसाहार न करना २) किसी भी प्रकार का नशा न करना ३) जुआ न खेलना ४) अवैध स्त्री / पुरुष गमन न करना l यदि आप इन ४ नियमो का पालन करते है और १६ या कुछ माला हरे कृष्ण महा मन्त्र का जप करते है तो आप कंठी माला पहन सकते हैl कंठी माला पहनने के लिए दीक्षा लेने की, गुरु स्वीकार करने की जरुरत नहीं है l जो दीक्षित भक्त है उन्हें ३ घेरो में कंठी माला पहनना चाहिए किन्तु जिनकी दीक्षा नहीं हुई है वे एक या दो घेरे की कंठी माला पहन सकते है ऐसा श्रील प्रभुपाद कहते थे l हमारा पहनावा हमारी सोच को प्रभावित करता है इसलिए यदि आप कंठी माला पहनते है और जहा संभव हो वहा तिलक धारण करते है तो इस प्रकार आप स्वयं को दुसरो के समक्ष भक्त के रूप में प्रस्तुत करेंगे इसप्रकार भक्ति दृढ होगी और निषिद्ध कर्म नहीं होंगे l आशा है आप इस जानकारी से भक्ति लाभ अर्जित करेंगे 🇲🇰 प्रेरणादायी कहानियाँ 🇲🇰 WhatsApp 📞 👇 9⃣8⃣9⃣3⃣2⃣3⃣6⃣4⃣2⃣3⃣ Http://nayisoch2020.blogspot.in/?m=1 जय प्रभुपाद हमेशा हरे कृष्ण महामंत्र जपते रहो हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे

Comments

Popular Posts