देने में ही महानता


😴😴😴😴😴😴😴😴
WhatsApp 📞 👇 *+919893236423*
🇲🇰 प्रेरणादायी कहानियाँ 🇲🇰


  • *देने में ही महानता **


👉🏼 🌴पेड़ व वृक्षों 🌳 की तरफ़ देखों , आँधी तूफान व बारिश के थपेड़े सहते हैं l लोग फलदार वृक्षों पर पत्थर मारते हैं l
   👉🏼और जरूरत पड़ने पर उसे काट भी डालते हैं l लेकिन वृक्ष हमेशा फल🍎 व फूल 🌸ही हमें देते हैं l
  उसे जितनी बार पत्थर मारोगे उतने वहीं 👉🏼🍎फल देंगे, और जितनी जोर से हिलायेंगे उतने ही 👉🏼🌸 फूल देंगे l  जिसके पास जो होगा वही तो देगा l तुम क्यों परेशान होते हों l तुम तो दया करना सीखों l अपने आप को ढ़लान सीखो l

( *ये हमें रोज़ अपने मन को समझाना हैं* )
उस जीव के अपने संस्कार हैं, और  मेरे अपने संस्कार हैं l मुझे अपने Rules की तरफ़ ध्यान देना हैं l और उसे अपने Rules की तरफ ध्यान देना हैं l
   जो शख्स हमें पीड़ा पहुँचा रहा हैं .....!?  वो खुद कितनी पीड़ा में हैं  ....?? उसके मन की स्थिति का अनुमान लगाना हैं l

 *तुम्हारा दुख स्वत: ही समाप्त हो जायेगा **
~~~~~~~~~~~~~~~~~
प्रेरणादायी कहानिय Nayisoch2020.blogspot.com

📚✍..प्रेरणादायक कहानियाँ👇🏻 ग्रुप
9⃣8⃣9⃣3⃣2⃣3⃣6⃣4⃣2⃣3⃣

Comments

Popular Posts