मैं और मेरा Laptop 💻
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
WhatsApp 📞 👇 *+919893236423*
🇲🇰 प्रेरणादायी कहानियाँ 🇲🇰
🧘♂ *मैं और मेरा Laptop* 💻
जैसे ही घर से सत्संग को निकला मैं हो कर tip top,पीछे से चिढाते हुवे कुछ यूँ बोला मेरा laptop.
सत्संग में जाने वाले ओ दिखावे के पुतले ,ज्ञान की कुछchatting shatting हमसे भी करले ,
उसके चिढ़ाने पर आया मुझे बहुत गुस्सा और मै laptopपर जोर से बरसा ,
ओ बिजली के यन्त्र switch off कर दूंगा अगर ज्यादा की बात ,वो बोला अरे जा आईने में देख अपनी औकात ,
देख तेरे दिल की harddisk पर कैसे software का जाल है ,निंदा नफरत और इर्ष्या सभी spyware तोinstall है ,
इनकी वजह से प्यार का programme ठीक से runनही हो पाता है , और मनमत का खतरनाक virus फ्री मेंdownload हो जाता है ,
फिर ये dangerous virus सतगुरुमत की files कोread only कर देता है ,
मन का processor चाहे strong हो फिर भी येsystem hang कर देता है ,
वैसे तो भगवान का server कभी भी down नही होता है, हमेशा तुम्हारा connection ही time out होता है ,
मैंने laptop की बैटन में हां में हाँ मिलायी , पर खुद को शर्म से बचाने की युक्ति याद आई ,
मैंने कहा सेवा सिमरन और सत्संग का antivirus भी तोinstall किया हुआ है , और मन के system कीmaintainance यानि AMC का contract सद्गुरु को जो दिया है ,
laptop ने मुझे पास बुलाया और व्यंग्य कसते हुवे यूँ समझाया .
बेटा जब सतगुरु के वचनों की emails तुम्हारे मन केinbox में आती है , और बिना पढ़े ही वो सब दूसरों कोforward हो जाती है ,
तो केवल वचन क्या तुम्हारा ख़ाक भला करेंगे , बच्चू उन्हें अमल क्या तुम्हारे चच्चा करेंगे ,
उन्हें दिमाग में copy करके कर्म में paste करना जरूरी है , आज तक latest hardware में memory की कहा मजबूरी है ,
नम्रता और विशालता का software install कर के देख ,फिर काटते रहना जीवन में खुशियों के cake,
यदि ज्ञान का password याद रहा तो सहनशीलता कीapplication कभी न crash होगी ,
और अंहकार के virus को तुरंत ctrl alt delet करो ,
भगवान की website पे जाने के लिए श्रीमत के iconपर double clik करो ,
फिर आनंद के internet explorer से जितनी चाहो उतनी खुशियाँ pick करो ,
तुम्हारी झोली का disk space यकीनन कम पड़ जायेगा ,पर इनकी रहमतों का data खत्म न हो पायेगा....2
प्रेरणादायी कहानिय👇🏻 Nayisoch2020.blogspot.com
📱 9⃣8⃣9⃣3⃣2⃣3⃣6⃣4⃣2⃣3⃣
💐💐💐🇲🇰🇲🇰🇲🇰💐💐💐
Comments
Post a Comment