किसी के द्वारा दी गई दुआ और बद्दुआ का हम पर क्या प्रभाव पड़ता है



शंका समाधान

WhatsApp 📞 👇 *+919893236423*
🇲🇰 प्रेरणादायी कहानियाँ 🇲🇰

*किसी के द्वारा दी गई दुआ और बद्दुआ का हम पर क्या प्रभाव पड़ता है?*

*समाधान-*

किसी के द्वारा दी गई दुआ और बद्दुआ का हमारे जीवन पर बहुत *गहरा प्रभाव* पड़ता है।
लेकिन कब और कैसे?
यह समझना भी बहुत आवश्यक है।
यदि हम कोई *ग़लत काम* कर रहे हैं और उससे *प्रभावित* होने वाला व्यक्ति हमें *बद्दुआ* दे रहा है तो हम पर उसका प्रभाव अवश्य पड़ेगा और
हम स्वयं ही *दुःखों के शिकार* हो जाएंगे। 9893236423✍🏻
किंतु यदि हम कोई *बुरा काम नहीं* कर रहे और दूसरा आदमी हमें *ईर्ष्यावश बद्दुआ* दे रहा है क्योंकि वह हमारी उन्नति को सहन नहीं कर पा रहा तो उस के द्वारा दी गई बद्दुआ का हम पर कोई *असर नहीं* होने वाला।
वह बद्दुआ हमारे मार्ग की *रुकावट नहीं* बन सकती।
इसी प्रकार यदि हम कोई *ग़लत काम* कर रहे हैं और कोई व्यक्ति उस बुरे काम में *सफल होने के लिए* हमारे लिए दुआ कर रहा है तो उसकी दुआ कभी *फलीभूत नहीं होगी*।
*गलत काम में तो भगवान भी सहयोग नहीं करते*।
इसके विपरीत यदि हम कोई *अच्छा काम* कर रहे हैं और सामने वाला हमारी *सफलता के लिए दुआ* कर रहा है तो वह हमें शीघ्र सफल होने में *सहायक* हो जाएगी।
यह दुआ *सोने में सुगंध* का काम करेगी।
समाधान पाने के बाद मन में यह शंका भी उठती है कि *ग़लत और सही काम की क्या पहचान है?*
जिस काम में *अपना भी हित हो और दूसरे की भी भलाई हो* वह काम अच्छा है तथा
जिस काम में *अपना हित हो या न हो पर दूसरे का अहित होता हो* वह काम करने योग्य नहीं है। 🔔🔔🔔

प्रेरणादायी कहानिय👇🏻 Nayisoch2020.blogspot.com

Comments

Popular Posts