-को रोना मेंं विकास

WhatsApp 📞 👇 *+919893236423*
🇲🇰प्रेरणादायी कहानियाँ🇲🇰
आंतरिक बल 118

-को रोना मेंं  विकास 

- वर्तमान समय मेंं हमें पल पल  पर  निर्णय लेना  है ।

-आप  का हर निर्णय आप के भविष्य को प्रभावित करता है । इसलिये ठीक निर्णय करो ।

-अगर आप जीवन के हर क्षेत्र में आगे जाना चाहते  है तो हर दिन कुछ  नया पढ़ने का निर्णय लो  ।

-हर समय किसी ना किसी व्यक्ति के प्रति  अच्छा  सोचते रहो तब मन में सदा खुशी बनी रहेगी ।

-अपने से पूछो क्या मै इस क्षण का चुनाव विकास नियमों के अनुसार कर रहा हूं ।

-क्या इस समय पढ़ाई  करना तय किया है ।

-क्या आप गप छप में टाइम पास करना चाहते  है ।

-क्षणिक लाभ वाले निर्णय से तत्काल खुशी तो मिल  जाती है लेकिन आगे चल कर हमे अनचाहे परिणाम भुगतने पड़ते है ।

-अगर कोई आप को गाली देता है  तो ज़रा सा गलत उत्तर आप के जीवन के लिये मुसीबत बन सकता है ।

-कोशिश रहे कि हमारे निर्णय विपरीत हालातों में भी  उच्चतम हो ।

-किसी घटना के बारे नाकारात्मक विचार  आये तो क्या उन्हे रोक सकते है ।

- हर घटना में पहला विचार  सकारात्मक रखना  है ।

-हर गुण को बढ़ाने  लिये कौन से क़दम उठाने  वाले है ।

-मै कभी किसी गलत वृत्ति से किसी से व्यवहार नही  करूँगा क्या ऐसा सोच  चलता  है ।

-यदि कोई घटना या व्यक्ति आप  की इच्छाओं के विरुध्द है तो कुदरत तुम्हे कुछ  सिखाना चाहती है उनके प्रति भी  कल्याण भाव  रखो ।

-किसी द्वारा  बुरा बोल बोला जाता है  या आप से  बुरा व्यवहार करता है या कोई बुरी घटना घटती है  और  अगर उस समय  आप को  सब से पहला सकारात्मक विचार  आता है  तो समझो आप बहुत श्रेष्ट  राह  पर आ गये है ।

-जब आप एकांत में होते है तो कैसे विचार  आते है । 

-वर्तमान समय जब एकांत मेंं हो,  कहीं आ जा रहें हैं तो  व्यर्थ सोचने के वजाए,   मन मेंं  शिव बाबा या  ईष्ट को देखते  रहें और अगर आप भगवान को नहीं मानते हैं तो चंद्रमा को  मन मेंं देखते रहो और कहते रहो भगवान  आप शांति के सागर हैं  शांति के सागर हैं । 

-चंद्रमा का मन से संबंध हैं ।  जब भी मन मेंं अशांति आए  तुरंत चंद्रमा को देखें  और सिमरण करें ।  आप का मन शक्तिशाली रहेगा ।
प्रेरणादायी कहानिय👇🏻 Nayisoch2020.blogspot.com

Comments

Popular Posts